तोते ने उतारा मालिक और नौकरानी के प्यार का भूत...............
पहले तो सुना ही था कि कुवैत के
तोते चालाक और बेबाक होते हैं। कब कहां और क्या बोलना है वह समझ ही नहीं
पाते और जो भी मन में होता है झट से बोल देते हैं। ये अलग बात है कि कई बार
उनका ये बेबाकीपन इंसानों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देता है। ऐेसा ही कुछ
मामला कुवैत के एक व्यक्ति के साथ हुआ। दरअसल, दुबई में एक आदमी का अपनी
नौकरानी के साथ अफेयर था।
इसके बारे में उक्त व्यक्ति की पत्नी को कोई खबर नहीं थी, लेकिन तोते ने भंडाफोड़ कर दिया। अरब टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जब पत्नी घर पर नहीं होती, तो इस दौरान तोता नौकरानी और मालिक के बीच हो रही रोमांटिक बातें कान लगाकर सुनता रहता था।
ये वाकया चलता रहा, लेकिन एक दिन पति के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई, जब तोते ने मालिक और नौकरानी के बीच होने वाली सारी बातें उसकी पत्नी के सामने दोहराने शुरू कर दीं। यह सुनकर पत्नी आगबबूला हो गई और अपने पति के खिलाफ कुवैत के हवाल्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी।
उसने अपने पति पर धोखा देने का आरोप लगाया। महिला ने पुलिस को बताया कि उसे अपने पति पर पहले से ही शक था। लेकिन इस तोते ने इस शक के यकीन में तब्दील कर दिया। एक दिन जब वह ऑफिस से जल्दी घर आ गई, उनका पति नर्वस भी हो गया था। लेकिन इस पुलिस ने तोते के बयान को सबूत मानने से इनकार कर दिया और शख्स जेल जाने से बच गया।
इसके बारे में उक्त व्यक्ति की पत्नी को कोई खबर नहीं थी, लेकिन तोते ने भंडाफोड़ कर दिया। अरब टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जब पत्नी घर पर नहीं होती, तो इस दौरान तोता नौकरानी और मालिक के बीच हो रही रोमांटिक बातें कान लगाकर सुनता रहता था।
ये वाकया चलता रहा, लेकिन एक दिन पति के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई, जब तोते ने मालिक और नौकरानी के बीच होने वाली सारी बातें उसकी पत्नी के सामने दोहराने शुरू कर दीं। यह सुनकर पत्नी आगबबूला हो गई और अपने पति के खिलाफ कुवैत के हवाल्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी।
उसने अपने पति पर धोखा देने का आरोप लगाया। महिला ने पुलिस को बताया कि उसे अपने पति पर पहले से ही शक था। लेकिन इस तोते ने इस शक के यकीन में तब्दील कर दिया। एक दिन जब वह ऑफिस से जल्दी घर आ गई, उनका पति नर्वस भी हो गया था। लेकिन इस पुलिस ने तोते के बयान को सबूत मानने से इनकार कर दिया और शख्स जेल जाने से बच गया।
तोते ने उतारा मालिक और नौकरानी के प्यार का भूत...............
Reviewed by Unknown
on
08:38
Rating:
No comments: