फीस के बदले महिला टीचर छात्रों से बनाती थी यौन संबंध......................................



 एक महिला टीचर को फीस के बदले अपने छात्रों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चौंका देने वाली बात है कि उसके खिलाफ यौन शोषण के 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। मिरर की खबर के अनुसार आरोपी टीचर रेंडी लियन जुरेन्को ( 33) के खिलाफ 153 यौन शोषण, 13 यौन हमला करने, 33 नाबालिग के साथ अवैध/अप्राकृतिक संबंध बनाने, 20 अश्लील सामग्री देने और 13 नाबालिगों को गुमराह/भ्रष्ट करने के मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, दोनों पीडि़तों का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया और सुनवाई में उन्हें बतौर पीडि़त 1 और पीडि़त 2 के नाम से पेश किया गया। इन पीडि़तों की उम्र को भी गोपनीय रखा गया है। इनमें एक पीडि़त नाबालिग लड़की है, जबकि दूसरे पीडि़त के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।


मामला अमरीका के बिशप मैकडेविट हाई स्कूल का है, जहां पढ़ाने वाली टीचर ने दोनों पीडि़त के साथ कई बार सैक्स किया और फोन से अश्लील तस्वीरें भी ली। बताया जा रहा है कि सैक्स के नशे में डूबी टीचर ने पीडि़त के साथ 2013 में संबंध बनाए। पुलिस ने बताया कि जुरेन्को ने पीडि़ता के साथ संबंध बनाने के लिए पार्क का इस्तेमाल किया। इसके बाद वह 2015 में दूसरे पीडि़त के नजदीक आ गई। शारीरिक संबंध बनाने का यह दौर काफी लंबे समय तक चला। बताया जा रहा है कि टीचर और पीडि़त छात्र ने एक नहीं कई बार सैक्स किया। इस बीच टीचर ने सारी हदें तब पार कर दी जब उसने फोन से छात्रों और उसके सैक्स की अश्लील तस्वीरों ली जिसे पुलिस ने बरामद भी किया है। इतना ही नहीं वह पीडि़त 2 को अपनी न्यूड तस्वीरें भी भेजा करती थी।
फीस के बदले महिला टीचर छात्रों से बनाती थी यौन संबंध...................................... फीस के बदले महिला टीचर छात्रों से बनाती थी यौन संबंध...................................... Reviewed by Unknown on 08:15 Rating: 5

No comments:

Facebook

Powered by Blogger.