जब काफी समय बाद अपने पार्टनर के साथ सेक्स संबंध बना रहे हैं तो जरूर रखें इन बातों को ध्यान

कई दिनों बाद सेक्स कर रहे हैं तो इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान

जब काफी समय बात पति-पत्नी के बीच सेक्स संबंध हो तो कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना चाहिए. इससे आपका सेक्स लाइफ बेहतरीन होगा.

आज के युग में जब लोगों के पास समय की बेहद कमी है, पति-पत्नी के बीच दिनों या हफ्तों और कई बार तो महीनों तक सेक्स संबंध नहीं बन पाता. बच्चों के कारण भी कई बार पति-पत्नी को एक दूसरे के लिए वक्त नहीं मिलता. घर की या फिर दफ्तर की ज़िम्मेदारियों के कारण भी कई बार आपसी रिश्ते थोड़े बैकफुट पर चले जाते हैं. ऐसे में जब काफी समय बात पति-पत्नी के बीच सेक्स संबंध हो तो कुछ विशेष बातों को ज़रूर ध्यान में रखें.

loading...

जब काफी वक्त के बाद पति-पत्नी के बीच सेक्स हो तो फोरप्ले बेहद ज़रूरी हो जाता है. विशेषज्ञ मानते हैं कि ऐसा करने से दोनों में सेक्स करने का मूड बनेगा. इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात है कि ऐसा करने से दोनों के बीच काफी समय से गायब भावनात्मक जुड़ाव दोबारा कायम हो जाएगा.


लंबे समय के बाद पार्टनर के साथ सेक्स करने से मन में थोड़ी घबराहट आ सकती है. ऐसे में मन को शांत रखें. ज़रूरी नहीं की हर बार सेक्स एकदम परफेक्ट हो. केवल एक दूसरे को खुशी प्रदान करना आपका मक्सद होना चाहिए.


खुद को खूबसूरत बनाएं. शेव करें. मैनीक्योर-पेडीक्योर करवाएं. कुछ लेसी और सेक्सी नाइट ड्रेस भी खरीद सकते हैं. कई बार जब आप बाहर से खूबसूरत दिखते हैं तो आपको अंदर से भी अच्छा महसूस होता है. जब आप सेक्सी दिखेंगे तभी तो आप सेक्सी महसूस करेंगे. विशेषज्ञों का कहना है कि मूड बनाने के लिए आप मध्धम रौशनी, मोमबत्ती और नए बेडशीट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

पार्टनर के साथ घूमने निकल जाएं. जगह बदलेगी तो सेक्स का मूड भी बनेगा. कई बार एक ही स्थान पर सेक्स करने से वो उबाऊ होने लगता है.


सेक्स करने से पहले पार्टनर के साथ डेट पर जाएं. डेट पर जाने के लिए अच्छे कपड़े और हील्स पहनें जिससे आपको अंदर से अच्छा महसूस हो. रेस्तरां में जाकर अच्छा खाएं, वाइन की बोतल भी मंगा सकते हैं. इन सबके बाद सेक्स संबंध बनाएं.

बहुत दिनों के बाद सेक्स कर रहे हैं तो अगर महिलाएं पहल करेंगी तो इससे पुरुषों को अच्छा लगेगा और उनमें उत्साह अधिक बढ़ेगा.


एक दूसरे के साथ रोमांटिक फिल्म देखें. लव सीन्स देखकर आप दोनों में भी प्यार करने का उत्साह जगेगा.


कई बार सेक्स एक रुटीन की तरह हो जाता है जिससे ये उबाऊ होने लगता है. ऐसे में बेडरूम की जगह आप किचन, कार या फिर सीढ़ियों में भी सेक्स कर सकते हैं.
जब काफी समय बाद अपने पार्टनर के साथ सेक्स संबंध बना रहे हैं तो जरूर रखें इन बातों को ध्यान जब काफी समय बाद अपने पार्टनर के साथ सेक्स संबंध बना रहे हैं तो जरूर रखें इन बातों को ध्यान Reviewed by News Himachali on 21:33 Rating: 5

No comments:

Facebook

Powered by Blogger.