रात में सोने की पोजीशन से जानें, क्या आपकी पत्नी करती है आपसे प्यार !!


आजकल सच्चा प्यार मिलना मुश्किल होता है वो तो सिर्फ किस्मत वालों को मिलता है। सिर्फ़ आई लव यू बोलने और गिफ्ट देने की आदत से ही ये नहीं पता चलता कि पति-पत्नी में कितना प्यार है, बल्कि कई बार कुछ आदतें भी कपल के प्यार की कहानी बयां कर देती है।

सोने का तरीका है रोमांटिक रिश्ते का सबूत:

# पीठ से पीठ मिला कर सोना: अगर पाति पत्‍नी दोनों एक-दूसरे की तरफ पीठ करके सोते हैं लेकिन उनकी पीठ से से पीठ छूती रहती हैं तो यह दोनों के बीच सुरक्षा और सहजता की भावना को स्‍पष्‍ट करता हैहै

# एक दूसरे को बिना छुए पीठ करके सोना: इसका मतलब हो सकता है कि आप बिना छुए भी एक दूसरे की मौजूदगी और सुरक्षा को महसूस कर सकते हैं या आपके बीच ठंडापन आ रहा है और आप एक दूसरे से दूर रहना ही पसंद करते हैंहै

# स्पून पोजीशन: आदमी औरत को अपनी बाहों में ले लेता है या औरत आदमी को इस पोजीशन में सोना एक-दूसरे के लिए सुरक्षा की भावना को दर्शाता है। 

# पैर से पैर लिपटा के सोना: ये पोजीशन इस बात की प्रतीक है कि आप एक दूसरे को बेहद प्‍यार भी करते हैं और नजदीक भी रहना चाहते है पर एक दूसरे के आराम का पूरा ख्‍याल भी रखना चाहते हैं। 

# लिपटकर सोना: इसका मतलब यही है कि वे सोते समय भी एक दूसरे से अलग नहीं होना चाहते और उनकी दुनिया में किसी और के लिए कोई जगह नहीं है।

रात में सोने की पोजीशन से जानें, क्या आपकी पत्नी करती है आपसे प्यार !! रात में सोने की पोजीशन से जानें, क्या आपकी पत्नी करती है आपसे प्यार !! Reviewed by News Himachali on 21:29 Rating: 5

No comments:

Facebook

Powered by Blogger.