ऐसे होठों वाली लड़कियाँ करती है अपने बॉयफ्रेंड से सबसे ज्यादा प्यार !



हर व्‍यक्‍ति का स्‍वभाव अलग होता है और इसकी पहचान आप उसके बाहरी व्‍यक्‍तित्‍व से कर सकते हैं। कोई हाथों के हाव-भाव से तो कोई चेहरे की आकृति से सामने वाले व्‍यक्‍ति का नेचर जान लेता है। लड़कियों के स्‍वभाव के बारे में भी जानने के लिए सामुद्रिक शास्‍त्र में कई तरीके बताए गए हैं। आज हम आपको बताएंगें कि लड़कियों के होंठों की शेप और रंग से आप उनके स्‍वभाव के बारे में कैसे जान सकते हैं।


# अगर किसी लड़की के होंठ ज्‍यादा आकर्षक लगते हैं तो ऐसी लड़कियां मेहनती, बुद्धिमान, ईानदार, दयालु और दूसरों का सम्‍मान करने वाली होती हैं।


# पतले होंठ वाली लड़कियां अपने परिवार और जीवनसाथी से बहुत प्‍यार करती हैं। इनका स्‍वभाव अत्‍यंत महत्‍वाकांक्षी होता है।





# मोटे होंठों की शेप वाली लड़कियां थोड़ी झगड़ालू और तुनकमिजाज वाली होती हैं। इनके ऐसे ही व्‍यवहार के कारण इनकी कभी अपने पार्टनर से नहीं बनती है।


# जिन लड़कियों के होंठ काले होते हैं वो पढ़ाई में तेज और होशियार होती हैं। ये बातूनी होती हैं और अपने पति की खूब सेवा करती हैं।


# गुलाबी होंठ वाली लड़कियां अपने स्‍वभाव से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। ये उदार, बुद्धिमान और ईमानदार होती हैं। इनमें थोड़ा अहंकार भी होता है।
ऐसे होठों वाली लड़कियाँ करती है अपने बॉयफ्रेंड से सबसे ज्यादा प्यार ! ऐसे होठों वाली लड़कियाँ करती है अपने बॉयफ्रेंड से सबसे ज्यादा प्यार ! Reviewed by News Himachali on 01:50 Rating: 5

No comments:

Facebook

Powered by Blogger.