Wow! दुनिया का एक ऐसा ऑफिस जहाँ सेक्स के लिये एक घंटे का ब्रेक दिया जाता है



Wow! दुनिया का एक ऐसा ऑफिस जहाँ सेक्स के लिये  एक घंटे का ब्रेक दिया जाता है 

आजकल की बिजी लाइफ में लोगों के पास टाईम कम ही रहता हैं। इस कारण से वो पार्टनर के साथ सेक्स के लिए भी समय नही निकाल पाते। आप सभी ऑफिस जाते हैं, आप जब काम करते हुए थक जाते हैं तो आपको इसके लिए टी ब्रेक, लंच ब्रेक मिलता हैं। लेकिन आपको एक ऐसी जगह के बारें में बताने जा रहे जहां ऑफिस में सेक्स करने के लिए 1 घंटे का ब्रेक दिया जा रहा हैं।

loading...

मामला हैं स्वीडन का। यहां सेक्स के लिए एक घंटे की छुट्टी देने का प्रस्ताव पेश किया गया है। यहां के एक राजनेता ने कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी के दौरान सेक्स के लिए एक घंटे का समय देने की मांग की है। स्वीडन के सोशल डेमोक्रेट पार्टी के 42 वर्षीय पेर-एरिक मुसकोस ने उत्तरी शहर ओवरटर्नेओ की काउंसिल बैठक में प्रस्ताव रखा।

प्रस्ताव के मुताबिक सेक्स ब्रेक के नाम पर मिलने वाली छुट्टी के बदले सैलरी नहीं काटी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे देश में जन्मदर बढ़ेगी। एपी की खबर के मुताबिक मुसकोस ने कहा कि आज भागदौड़ भरी जिंदगी में प्रेमी-प्रेमिका और विवाहित जोड़ों को एक साथ समय बिताने के कम ही मौके मिलते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनका प्रस्ताव लागू होने से लोगों के आपसी रिश्ते सुधरेंगे।

काम की कुछ जरुरी बातें 

loading...
Wow! दुनिया का एक ऐसा ऑफिस जहाँ सेक्स के लिये एक घंटे का ब्रेक दिया जाता है Wow! दुनिया का एक ऐसा ऑफिस जहाँ सेक्स के लिये  एक घंटे का ब्रेक दिया जाता है Reviewed by Unknown on 00:39 Rating: 5

No comments:

Facebook

Powered by Blogger.