जानिये शादी की पहली रात को दूल्हा-दुल्हन आपस में क्या करते हैं
जानिये शादी की पहली रात को दूल्हा-दुल्हन आपस में क्या करते हैं!
शादी की पहली रात वो रात होती है जिसका सबको बेसबरी से इंतज़ार रहता है, और हम ये भी जानते हैं कि इस को लेकर आपके मन में कैसे-कैसे ख़याल आते हैं, और आप हमेशा ये जानने के लिए आतुर रहतें हैं कि आखिर दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी की पहली रात को आपस में क्या करते हैं! तो हम आपका ज्यादा समय न लेते हुए आपको ये बताएंगे कि आख़िर दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी की रात पर क्या-क्या करते हैं-
एक दूसरे को प्यार से गले मिलते हैं!
जी हाँ शादी एक ऐसा फंक्शन होता है जिसमें दूल्हा-दुल्हन को तरह-तरह कि रश्में निभानी पड़ती हैं जिसके कारण वो बुरी तरह से थक चुके होते हैं! और शादी की पहली रात ही वो रात होती है जब उन्हें ठीक से आराम करने का मौका मिलता है! लेकिन आराम करने से पहले वो एक दूसरे से अच्छे से गले मिलते हैं और बातें करते हैं!
loading...
प्यार भरे किश भी करते हैं!
धीरे-धीरे बातें करते-करते वो इस प्रक्रिया में आगे बढ़ते है और मामला चुम्बन तक पहुँचता है! जिसमे वो एक दूसरे के लबों से लबें जोड़कर आपस में सराबोर हो जाते हैं और एक दूसरे को चूमते हैं!
आपस में प्यार भरी बातें करतें हैं!
शादी की पहली रात सबके लिए रोमांचकारी होती है जिसमे कोई भी कपल जल्दी सोना नहीं चाहते, और वो देर रात तक एक दूसरे कि बाहों में बाहें डालकर घंटों बातें करते हैं और एक दुसरे के बारे में जानने कि कोशिश करते हैं!
अपनी अगली व पिछली ज़िन्दगी के बारे में बातें करते हैं!
कुछ कपल्स ऐसे भी होते हैं जो पहली ही रात को अपने पति या पत्नी की अगली व पिछली ज़िन्दगी के बारे में सब कुछ जान लेना चाहते हैं, ऐसे में वो घंटों बैठकर अपने फ्यूचर कि प्लानिंग करने में लग जाते हैं!
कुछ कपल आपस में सम्बन्ध भी बनाते हैं!
शादी की पहली रात ही वो रात है जब दूल्हा-दुल्हन एक साथ एक ही बेड पर पहली बार सोते है, ऐसे में कई बार लोगों ने ये भी माना है कि उन्होंने पहली रात पर अपनी पत्नी के साथ सम्बन्ध बनाया है! लेकिन सारे कपल अपनी पहली रात को ऐसा नहीं करते! पर जहा तक रोमांस कि बात है तो थोड़ा बहुत तो सारे कपल करते हैं, करें भी क्यों न आख़िर इस रात को ज़िन्दगी भर के लिए यादगार जो बनाना है!
रोमांटिक बाथ!
कुछ कपल ऐसे भी होते हैं जो दिन-भर कि भाग दौड़ से काफी थक चुके होते हैं और वो खुद को फ्रेश करने के लिए एक अच्छा सा रोमैंटिक बाथ भी लेते हैं! ये करने से उनकी दिन भर कि सारी थकान दूर हो जाती है!
और आखिर में वो एक अच्छी सी नींद लेते हैं!
जैसा कि आप सब जानते होंगे कि भारत जैसे देश में शादी की अगली सुबह भी ऐसी होती है जब दूल्हा-दुल्हन को फिर से कुछ रश्में निभानी होती है, इसी के चलते वो चाहते हैं थोड़ा बहुत आराम कर लें जिसकी वजह से वो अपने पार्टनर के साथ एक अच्छी नींद लेते हैं, है सुबह तक के लिए आराम करते हैं!
loading...
जानिये शादी की पहली रात को दूल्हा-दुल्हन आपस में क्या करते हैं
Reviewed by Unknown
on
04:42
Rating:
Reviewed by Unknown
on
04:42
Rating:

No comments: