दिन में बहन और रात में बीवी बन जाती है ये लड़की, पुलिस भी है हैरान !

दिन में बहन और रात में बीवी बन जाती है ये लड़की, पुलिस भी है हैरान !
पुलिस इस बात से हैरान है कि दिन में बहन और रात में यह लड़की बीवी कैसे बन जाती है। यह एक ऐसा राज है, जिसके खुलासे में छुपा हुआ है तीस लाख रुपये का मामला। आप भी पूरा माजरा जानेंगे तो हैरान हो सकते हैं, क्योंकि यह युवक अपनी पत्नी को कब बहन बना लेता और फिर कब बीवी, यह कोई नहीं जान पाता है।loading...
पूरा मामला सोने की तस्करी से जुड़ा हुआ है। पुलिस को खबर थी कि
एक युवक और एक युवती राजेंद्रनगर-एलटीटी एक्सप्रेस में 30 लाख का सोना लेकर
सफर कर रहा है। यह सोना तस्करी का है। पुलिस को यह पता था कि युवक के साथ
उसकी बहन है, जो इस धंधे में शामिल है। पुलिस अरसे से ताक लगाकर बैठी थी कि
दोनों को कब पकड़ा जाए।पुलिस ने जीआरपी के साथ पूरी ट्रेन की सर्चिंग की, लेकिन सोने का पता नहीं चला। जिस युवक पर शक हुआ, उसके साथ उसकी पत्नी थी। बहन का कोई अता-पता नहीं। पुलिस लौट गई और सोना तस्कर चंगुल से भाग गया। बाद में पुलिस को पता चला कि युवक ने अपनी बहन को ही पत्नी बताकर ट्रेन में रिजर्वेशन कराया था। इसलिए पुलिस को गच्चा खाना पड़ा।
जबलपुर के एसपी डॉक्टर एमएस सिकरवार ने पुलिस टीम को यह सूचना दी थी और दोनों को पकड़ने का आदेश दिया था। जीआरपी के टीआई मोहन सिंह सिंगोरे और आरपीएफ टीआई सतेंद्र यादव ने रात लगभग साढ़े बारह बजे ट्रेन की सर्चिंग की।
पुलिस सर्चिंग के चक्कर में भुसावल तक गई। अब पुलिस यह पता करने में जुटी हुई है कि युवक ने अपनी बहन को पत्नी क्यों बना लिया। उसे लगता है कि इस मामले को सुलझा कर वह तस्कर तक पहुंच सकती है।
काम की कुछ जरुरी बातें
loading...
दिन में बहन और रात में बीवी बन जाती है ये लड़की, पुलिस भी है हैरान !
Reviewed by Unknown
on
04:18
Rating:
No comments: