किस करते समय ध्यान रखे ये बातें......वरना
किस करते समय ध्यान रखे ये बातें......वरना
कपल के बीच किस होना प्रेम को दर्शाता है। यह अपने प्यार को जाहिर करने का सबसे उत्तम तरीका है। कई बार तो इसी के माध्यम से वो अपनी फिलिंग भी एक-दूसरे को बताते है। आजकल तो हमारे हिंदी सिनेमा में भी इसका चलन काफी हो गया है। अकसर लोग किस करते समय ऐसी गलतियां कर बैठते है जो उन्हें कभी भी नही करनी चाहिएं। आज हम आपको किस करते समय कुछ ध्यानयोग्य बातें बताने जा रहे है, जिससे आपका दंपत्तिमय जीवन सुखमय बना रहेगा।
loading...
दूर हटने की चेष्टा न करें
अगर आपका पार्टनर आपको किस करना चाहता है तो उससे दूर हटने की चेष्टा न करें। इससे आपके पार्टनर आपके प्रति अरूचि और संदेह की भावना पैदा हो सकती है। वह इसका गलत अनुमान भी लगा सकते है और आपका रिश्ता टूटने की कगार में आ जाता है।
कोमलता से करें
अपने साथी का ध्यान रखते हुए उसे किस कोमलता से करना चाहिए साथ ही उस सांस लेना का अवसर भी देना चाहिए। यदि आप अपने साथी को ज़्यादा उत्तेजित और कठोरता से किस करेगें तो उसको कष्ट पहुंचेगा और आपका प्यार और रोमांस दोनों ही खराब हो जाएगा।
डकार न लें
किस करते समय डकार नही लेना चाहिए इससे आपके पार्टनर का मूड खराब हो सकता है। आप कुछ ऐसा न खाएं जिससे आपके मुंह से गंध आए। इससे परिणाम और भी गंभीर हो सकते है।
जीभ बाहर न रखें
किस करते समय जीभ बाहर न निकाले इससे आपके पार्टनर का मूड खराब हो सकता है। इसलिए ध्यान रखें कि जब तक आपके होंठ एक-दूसरे से जुड़ नही जाते आपकी जीभ आपके मुंह में ही रहे।
काम की कुछ जरुरी बातें
loading...
किस करते समय ध्यान रखे ये बातें......वरना
Reviewed by Unknown
on
19:35
Rating:
Reviewed by Unknown
on
19:35
Rating:

No comments: