देखें विडियो – दुनिया का सबसे अमीर देश बना भारत, मिल गया छुपा हुआ खाजाना
| India |
इतिहास की नजर से देखें तो अपना भरता एक समय सोने की चिड़िया होता था . लेकिन समय के साथ साथ भारत पर आक्रमण होते रहे और भारत लुटता चला गया . लेकिन हाल हो में आ रही ख़बरों के मुताबिक भारत अब भी सोने की चिड़िया बनने की हैसियत रखता है .
उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में स्थित अस्कोट की पहाड़ी के नीचे बेशकीमती धातुओं का खजाना भरा है। हां सोना, तांबा, चांदी, लेड, शीशा, जस्ता जैसी करीब 65 हजार मीट्रिक टन धातु छिपी हुई हैं। यहां की खनिज संपदा देश को फिर से सोने की चिड़िया बना सकता है। खबर है कि सरकार ने गुफा की खुदाई शुरू करवा दी है। और गुफा से कीमती धातु निकल भी रही है। अस्कोट की पहाड़ी के नीचे दबा यह ऐसा खजाना है जिसे पाने के लिए पूरी दुनिया नजरें टिकाए है। मिनरल एक्प्लोरेशन कारपोरेशन (एमइसी) ने यहां पर 30 वर्षों तक खनन किया और धातु निकाली थी। इससे पहले डीजीएम ने यहां पर सर्वे कर धातु निकाला। डीजीएम के कुछ कर्मचारी अभी भी यहां पर हैं। यह जगह अस्कोट की तामखान (तांबे की खान) नाम से प्रसिद्ध है। जबकि अस्कोट कस्तूरा मृग बिहार लागू होने के बाद एमइसी ने यहां पर खनिजों को निकालने का काम रोक दिया।
loading...
भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के किए सर्वे के अनुसार वर्ष 2003 में कनाडा की प्रसिद्ध आदि गोल्ड कंपनी ने यहां काम शुरू किया है . सरकार से अनुमति लेकर आदि गोल्ड कंपनी की भारतीय शाखा ने यहां पर सर्वे किया।कंपनी ने सर्वे की रिपोर्ट के बाद यहां पर धातुओं के खनन होने पर अस्कोट क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये निवेश करने का निर्णय लिया।
अस्कोट में कंपनी ने अपना कार्यालय खोला और सर्वे के लिए बाहर से अत्याधुनिक मशीनें आई।
कंपनी ने सरकार से खुले खनन के लिए वर्ष 2007 में 30 साल की लीज की अनुमति मांगी, जिसे सरकार अभी तक नहीं दिया।
सुस्त सरकारी रवैये से कंपनी ने अपना सामान समेट यहां ताला लगा दिया। कई सालों पहले अस्कोट सफारी भी हट चुका है।
पहले खनन की लीज में अभ्यारण्य के कानून बाधक थे।
बाधा दूर होने के बाद भी खनिजों को लेकर सरकार कोई रूचि नहीं दिखा रही है।
इससे पहले सर्वे के लिए भूमिगत सुरंग बनाकर यहां कई किमी तक खोज हुई थी।
सबसे बाद के सर्वे में यहां पर जमीन के अंदर सोना मिश्रित धातु की लंबी लड़ी होने की पुष्टि भी हुई थी। अगर सब कुछ सही चलता गया तो एक बार भारत फिर विश्व में एक ताकत बनकर उभरेगा और अपनी खोई साख फिर प्राप्त कर लेगा.
देखें विडियो – दुनिया का सबसे अमीर देश बना भारत, मिल गया छुपा हुआ खाजाना
Reviewed by Unknown
on
21:17
Rating:
Reviewed by Unknown
on
21:17
Rating:
No comments: