देखे विडियो-यह खाते ही पुरुषों में आ जाएगी ताकत, शिलाजीत भी है इसके आगे फेल

यह खाते ही पुरुषों में आ जाएगी ताकत, शिलाजीत भी है इसके आगे फेल – देखे विडियो

Laddo
यह खाते ही पुरुषों में आ जाएगी ताकत, शिलाजीत भी है इसके आगे फेल – देखे विडियो
आयुर्वेद में सेहत का खजाना छुपा है। अक्सर ही लोग नादानियों के चलते शारीरिक शक्ति व क्षमता खो देते हैं, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, हम आपको ऐसी ताकतवर खुराक की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे खाने से आपमें शक्ति लौटेगी। यकीन मानिए राजा महाराजा भी इस चीज को खाया करते थे। यहां पढ़ें उड़द दाल के लड्डू बनाने की आसानी रेसिपी –

loading...
सामग्री –
उड़द दाल – 400 ग्रसम
घी – 400 ग्राम
छोटी इलाइची – 10
पिस्ते – 10 ग्राम
काजू, किशमिश, बादाम – 100 ग्राम
बूरा या मिसी हुई मिश्री – 300 से 400 ग्राम
ऐसे बनाएं

– उड़द दाल को साफ कर तीन से चार घंटे के लिए पानी में भिगो दें।

– भीगी हुई दाल को हल्का मोटा पील सें और कढ़ाई में देसी घी में लगातार चमचे से चलाते हुए भून लें।
– दाल को ब्राउन होने तक भूनें, इसमें थोड़ा समय लग सकता है।
– अब गैस बंद कर दें और भुनी हुई दाल में बूरा मिला लें।
– इसमें बारीक कटे काजू, बादाम, पिस्ता, इलाइची पाउडर डाल कर मिलाएं।

वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

loading...
देखे विडियो-यह खाते ही पुरुषों में आ जाएगी ताकत, शिलाजीत भी है इसके आगे फेल देखे विडियो-यह खाते ही पुरुषों में आ जाएगी ताकत, शिलाजीत भी है इसके आगे फेल Reviewed by Unknown on 18:50 Rating: 5

No comments:

Facebook

Powered by Blogger.