चाची ने भतीजे से कहा अब और नहींं, फिर उसने अपनी चाची की एक ना सुनी...................



चाची ने भतीजे से कहा अब और नहींं, फिर उसने अपनी चाची की एक ना सुनी................... 


अपने से 20 साल बड़ी महिला से पहले प्रेम संबंध बनाना और बाद में उसके मना करने पर उसका मर्डर कर देना।

इतना ही नहीं उसकी अंतिम यात्रा में बहुत दुःख के साथ,रोते हुए शामिल भी होना...ये शातिराना हरकत की जमशेदपुर में रहने वाले एक लड़के ने।कैसे शुरू हुई ये बेमेल लव स्टोरी, आगे पढ़िए...


loading...

45 साल की खेमलता नाम की महिला को पड़ोस में रहने वाला विनय कुमार नाम का लड़का आंटी कहता था और दोनों के बहुत करीबी संबंध थे। महिला के कोई बच्चा नहीं था,उसने बच्चे की चाह में अपने से 20 साल छोटे उसी लड़के से फिजिकल रिलेशन बना लिए। दो साल के रिलेशन के बाद भी जब 'आंटी' को बच्चा नहीं हुआ तो उनकी चेतना जागी और उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ। उसने इस रिश्ते को ख़त्म करने की बात कही तो युवक बेहद नाराज़ हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वो लड़का 28 जून को अपनी कथित आंटी के घर गया और फिर दोनों ने संबंध बनाए।


और पढ़ें :-
मसाज पार्लर में व्यक्ति के साथ हुआ कुछ ऐसा.............

इसके बाद महिला ने कहा कि वो उससे और रिश्ता रखना नहीं चाहती। उसकी बात सुन आरोपी को गुस्सा आ गया और उसकी हत्या कर दी। घटना के वक़्त महिला का पति कार्तिक राम घर पर नहीं था। आरोपी ने महिला का मर्डर करने के बाद आस-पास बिखरे खून को भी साफ़ किया और बाद में रोते हुए उस महिला के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ ताकि किसी को उस पर शक ना हो। बाद में पुलिस ने सारे मामले की पड़ताल के दौरान इस लड़के की भूमिका पर सवाल उठाए और जब इससे कड़ाई से पूछताछ की,तो इसने खुद अपना जुर्म कुबूल करते हुए सारी बातें पुलिस को बता दीं।
चाची ने भतीजे से कहा अब और नहींं, फिर उसने अपनी चाची की एक ना सुनी................... चाची ने भतीजे से कहा अब और नहींं, फिर उसने अपनी चाची की एक ना सुनी................... Reviewed by Unknown on 05:05 Rating: 5

No comments:

Facebook

Powered by Blogger.