20 साल से ये आदमी स्टेशन पर इंतजार कर रहा है अपनी गर्लफ्रेंड
| 20 साल से ये आदमी स्टेशन पर इंतजार कर रहा है अपनी गर्लफ्रेंड |
शिबुया (ताइवान) प्यार में लोग क्या क्या नहीं करते। प्यार को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और ना ही इसकी कोई परिभाषा है । इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है । ये तो एक ऐसा खूबसूरत एहसास है जो व्यक्ति की लाइफ को खुशनुमा बना सकता है ।
पर क्या कोई 20 सालों तक उस लड़की का इंतजार एक रेलवे स्टेशन के बाहर कर सकता है, जिसने वादा किया था कि वो जल्द ही आएगी और उसके साथ डेट पर जाएगी। लेकिन ताइवान से प्यार का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे सुन आप भी दुखी हो जाएंगे ।
यहां रहने वाले आहजी नाम का शख्स 20 सालों से शिबुया स्टेशन के बाहर हचिको नाम की लड़की का इंतजार कर रहा है जो उसे ट्रेन में मिली थी और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे ।
ट्रेन में ही उसकी गर्लफ्रेंड ने उससे दोबारा मिलने का और डेट करने का वादा किया था । दोनों ने शिबुया स्टेशन के सामने मिलने की जगह तय की थी । लेकिन 20 साल पहले का वो दिन है और आज का दिन लेकिन आहजी की गर्लफ्रेंड वहां कभी नहीं पहुंची ।
आहजी ने अपनी मोहब्बत के आगे सबकुछ ठुकरा दिया । उसके परिवार ने उसे घर जाने के लिए काफी मिन्नतें की । आहजी को विश्वास है कि जब हचिको आएगी, तब सबकुछ बदल जाएगा।
वो भिखारी का जीवन जी रहे हैं और दूसरो की दया पर उनकी सांसें चल रही हैं। फिर भी उन्हें यकीन है कि जब हचिको आएगी, तब सबकुछ बदल जाएगा। वो फिर से खुशहाल जिंदगी जी सकेंगे।
20 साल से ये आदमी स्टेशन पर इंतजार कर रहा है अपनी गर्लफ्रेंड
Reviewed by Unknown
on
02:26
Rating:
Reviewed by Unknown
on
02:26
Rating:
No comments: