ये ‘सेक्x पोजीशन्स’ अपनाने से आपके मां बनने का ‘रिस्क’ हो जाएगा कम

ये ‘सेक्x पोजीशन्स’ अपनाने से आपके मां बनने का ‘रिस्क’ हो जाएगा कम


क्या आप भी करियर, फैमिली प्लानिंग या फाइनेंशियल दिक्कत की वजह से मां नहीं बनना चाहती हैं। लेकिन इसके लिए खुद को सेक्x से दूर नहीं रख सकती तो ऐसे में आज हम आपको कुछ सेक्x पोजीशन के बारे में बता देते हैं। जिनकी मदद से आपके मां बनने का रिस्क कम हो जाएगा। फिर भी सेफ सेक्x के लिए आप कंडोम का इस्तेमाल करना बिल्कुल न भूलें।
दी 69- ओरल सेक्x से आप कभी भी प्रेग्नेंट नहीं हो सकती हैं। इस पोजीशन में दोनों पार्टनर एक साथ और एक ही समय में सेक्x का आनंद ले सकते हैं।
वुमन ऑन टॉप- इस पोजीशन में महिला अपने पुरुष पार्टनर के ऊपर होती है। जाहिर है ऐसी पोजीशन में सेक्x करने से स्पर्म का बहाव बाहर की तरफ होता है, जिससे प्रेग्नेंट होने का खतरा कम होता है 
दी लोटस– ये भी वुमन ऑन टॉप का दूसरा वर्जन है। इसमें दोनों पार्टनर एक दूसरे के काफी करीब होते हैं। इसमें भी महिला पार्टनर को पुरुष के ऊपर बैठना होता है
दऑन दी लैप- ये सबसे ज्यादा आनंद देने वाली पोजीशन होती है। इसमें महिला को पुरुष की गोद में बैठना होता है। इस पोजीशन में सेक्x करते समय स्पर्म बाहर की तरफ आते हैं, जिससे प्रेगनेंट होने का खतरा कम होता है।
ये ‘सेक्x पोजीशन्स’ अपनाने से आपके मां बनने का ‘रिस्क’ हो जाएगा कम ये ‘सेक्x पोजीशन्स’ अपनाने से आपके मां बनने का ‘रिस्क’ हो जाएगा कम Reviewed by Unknown on 01:37 Rating: 5

No comments:

Facebook

Powered by Blogger.