Is heroine ne pehne aise kapde ki sab kuch aa gya najar............................

इस हीरोइन ने पहने ऐसे कपड़े सब कुछ आ गया नज़र, देखिये फोटो

लॉस एंजिलिस: बीते दिन मिस्चा बार्टन लॉस एंजिलिस में आयोजित एक फंक्शन में गई थी। वहां उनके द्वारा पहनी गई आउटफिट की वजह से उन्हें ऊप्स मूमेंट का शिकार होना पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार, इस फंक्शन में बार्टन रेड कलर का आउटफिट पहनकर आई थी।

उसके द्वारा पहनी गई ड्रेस खूबसूरत तो थी लेकिन इसका फ्रंट कट इतना ज्यादा था कि उन्हें बीच-बीच में अपने हाथों से फ्रंट सही करना पड़ रहा था। उनकी इसी ड्रेस की वजह से उनके ब्रेस्ट साफ़ दिखाई दे रहे थे। उन्हें अपनी ड्रेस की वजह से काफी शर्मिंदी झेलनी पड़ी है। इसके पहले भी कई एक्ट्रेस अपने आउटफिट की वजह से सुर्ख़ियों में आ चुकी हैं

इस तरह के नजारे फिल्म फेस्टिवल, अवॉर्ड्स फंक्शन, फैशन शो या फिर म्यूजिक प्रोग्राम्स में देखने को मिल चुके हैं। अभी तक वार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हो चुकी एक्ट्रेस की फेहरिस्त में ब्रिटनी स्पीयर्स, किम कार्दशियन, एक्ट्रेस कैथरीन हीगल, इव मारिया, मॉडल बेला हैदीद, मॉडल कैरोल ग्रेसियस, मॉडल चार्लोटे मैककिने और एक्ट्रेस सलमा हायेक जैसे हॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल हैं।
Is heroine ne pehne aise kapde ki sab kuch aa gya najar............................ Is heroine ne pehne aise kapde ki sab kuch aa gya najar............................ Reviewed by Unknown on 06:57 Rating: 5

No comments:

Facebook

Powered by Blogger.